4 दिन से कबीर प्रकट दिवस

"मृत लड़के कमाल को जीवित करना"
शेखतकी का कहना था कि अगर कबीर अल्लाह है, तो किसी मुर्दे को जीवित कर दे तो अल्लाह मान लूंगा। सुबह एक 10-12 वर्ष की आयु के लड़के का शव पानी में तैरता हुआ आ रहा था। शेखतकी ने जंत्र-मंत्र से प्रयत्न किया लेकिन लड़का जीवित नहीं हुआ। तब कबीर साहेब ने कहा कि हे जीवात्मा जहाँ भी है, कबीर हुक्म से मुर्दे में प्रवेश कर और बाहर आ। इतना कहा ही था कि शव में कम्पन हुई तथा जीवित होकर बाहर आ गया।
कबीर परमात्मा के चमत्कार सिकंदर लोदी बादशाह के जलन का असाध्य रोग ठीक करना कबीर परमेश्वर ने दिल्ली के बादशाह सिकंदर लोदी के जलन का असाध्य रोग आशीर्वाद मात्र से ठीक कर दिया वह लोग जो किसी काजी मुल्लाके तंत्र मंत्र से भी ठीक नहीं हुआ था । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कबीर परमात्मा के साथ 52 बदमाशी

कुरान शरीफ का महात्म

सतभक्ति से लाभ