Freedom from Drug & Meat

मदिरा पीवे कड़वा पानी, सत्तर जन्म श्वान के जानी ।
मांसाहारी मानवा प्रत्यश्क्ष राक्षस जान ।
मुख देखो न तास का, वो फिरे चौरासी खान ।।
सुरा पान मध मासाहारी, गमन करे भोगे पर नारी ।।
सत्तर जन्म कटत है शीशम्, साक्षी साहिब है जगदीशम् ।।
सौ नारी जारी करें, सुरा पान सौ बार ।
एक सलम हुक्का भरे, डूबे काली धार ।।
हुक्का हरदम पीरते, लाल मिलावे धूर।
 इसमें संशय है नहीं, जन्म अगले सूअर ।।
मांस खाना परमेश्वर का आदेश नहीं !
प्रभु ने मनुष्यों के खाने के लिए जितने बीज वाले छोटे पेड़ तथा जितने पेड़ों में बीज वाले फल होते हैं वे भोजन के लिए प्रदान किए हैं, माँस खाना नहीं कहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कबीर परमात्मा के साथ 52 बदमाशी

कुरान शरीफ का महात्म

सतभक्ति से लाभ