#International yoga day in hindi
International Yoga Day Hindi: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2020 पर करें परिवार के साथ घर पर योग. भारत में निरंतर फैल रहे कोरोनावायरस के कारण लोगों के जनसमूहों के इकठ्ठा होने पर बंदिशें लगी हुई हैं। अब अत्यधिक प्रमुख दिवस सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर मनाए जा रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अनुक्रम
कब से शुरू हुआ था योग दिवस मनाना
भारत में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया गया?
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 का विषय / थीम क्या है?
International Yoga Day Hindi-पुरातन भारत में कैसा था योग का प्रारूप ?
योग से अधिक सतभक्ति करना ज़रूरी है
मनुष्य शरीर मिलने का परम उद्देश्य परमात्मा प्राप्ति है
गीता अनुसार मनमानी योग साधना करना व्यर्थ बताया है
कहीं योग करना, हठयोग करने जैसा तो नहीं है?
International Yoga Day 2020 Hindi Quotes
International Yoga Day 2020-गीता में तत्वदर्शी संत की पहचान
कब है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2020)?
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा लेकिन इस बार जन-समूहों को एकत्रित ना करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से योग दिवस का आगाज़ किया जाएगा।
कब से शुरू हुआ था योग दिवस मनाना?
27 सितंबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस को लागू करने की अपील की जिसके बाद अमेरिका ने 123 सदस्यों की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
भारत में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया गया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्ताव को अमेरिका द्वारा मंजूरी मिलने के बाद सर्वप्रथम 21 जून 2015 को पूरे विश्व में योग दिवस का आयोजन किया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 का विषय / थीम क्या है?
कोरोना काल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम “घर पर योग और परिवार के साथ योग रखी गई है”।
भारत ने बनाया था योग दिवस पर वर्ल्ड रिकॉर्ड
International Yoga Day Hindi: सर्वप्रथम 21 जून 2015 को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। यह आयोजन कुल 192 देशों में किया गया जिसमें 47 मुस्लिम राष्ट्र भी शामिल थे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर एक साथ 35,985 लोगों ने योग का प्रदर्शन किया, जिसमें 84 देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे और भारत ने दो विश्व रिकॉर्ड बनाकर ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज कराया। पहला रिकार्ड एक साथ सबसे अधिक देशों के लोगों के योग करने का तथा दूसरा रिकॉर्ड एक जगह पर सबसे अधिक लोगों के योग करने का बना।
साल 2020 का योग दिवस पिछले सालों की तुलना में कैसे अलग है?
कोरोनावायरस के फैलाव से बचने के लिए इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सरकार द्वारा तय लॉकडाउन के नियमों के अनुसार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घर पर ही किया जाएगा। सरकार द्वारा योग दिवस कार्यक्रम 21 जून, 2020 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया जाएगा।
International Yoga Day Hindi-पुरातन भारत में कैसा था योग का प्रारूप ?
प्राचीन काल से ही हिंदू धर्म के ऋषि, महर्षियों ,साधु – संतों द्वारा योग को अपनाया जाता रहा है। हमारे पवित्र वेदों में भी योग का उल्लेख किया गया है। सिंधु घाटी सभ्यता में योग को प्रदर्शित करती हुई मूर्तियों के अवशेष प्राप्त हुए हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि योग लगभग 10,000 वर्ष पूर्व से ही किया जा रहा है। ऋषि ,मुनि, साधु प्राय: परमात्मा प्राप्ति के लिए हठयोग किया करते थे। ईश्वर फिर भी नहीं मिलता था।
International Yoga Day Hindi: ऋषभदेव, महावीर जैन , गौतम बुद्ध, चुणक ऋषि, गौरख नाथ व नाथ परंपरा से जुड़े़ सभी ऋषि मुनि , स्वयं शंकर भगवान, ब्रह्मा जी, विष्णु जी और नारद जी , हनुमान जी भी हठयोग किया करते थे । शिव भगवान तो नृत्य क्रियाएं भी किया करते थे । यह सब हठयोग किया करते थे और आज के समय में लोग योगा के विभिन्न आसन शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए करते हैं । योग का प्रयोग शरीर को सुंदर, सुडौल,स्वस्थ और रोगों से दूर रहने के लिए किया जाता है परंतु शरीर को रोगों से बचाने में योग सौ प्रतिशत सफल नहीं रहता।
क्या प्राचीन भारत और नवभारत में योगा का स्वरूप अलग है?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें