दीवाली की अंधेरी रात को, अज्ञान, लोभ, ईर्ष्या, कामना, क्रोध, अहंकार और आलस्य के अंधकार को दूर किया जा सके, तथा ज्ञान, विवेक और मित्रता की चमक लाई जा सके।
आज का मानव गलत भक्ति साधना करके नास्तिकता की तरफ बढ़ता जा रहा है मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों या चरच में जाकर पत्थर पूजा करता है या कहीं झूठे गुरुवों के जाल में जाकर फस जाता है अज्ञानी गुरु उनको फंसा देते हैं जिस कारण से उन्हें कोई लाभ नहीं प्राप्त होता है । अज्ञानी झूठे घरों के पास न कोई आध्यात्मिक ज्ञान है न कोई भक्ति विधि है और न उनकी कोई मर्यादा है वह खुद भी नरक को प्राप्त होते हैं और अपने शिष्यों को भी नरक में धकेल देते हैं । ऐसे अज्ञानी संतो से बचें और तत्वदर्शी संत की खोज करके उनकी शरण में जाएं और अपना मोक्ष करवाएं और इस जन्म मरण रूपी दीर्घ रोग से छुटकारा पाएं । परमात्मा कबीर साहेब जी ने कहा है कि :-- कबीर, क्या कहूं कुछ थीर न रहाई, देखत नैन चला जग जाई । एक लख पूत सवा लख नाती, उस रावण के दीवान बाती ।। यहां परमात्मा ने कहा है कि रावण जैसा धनवान योद्धा जिसके एक लाख पुत्र संतान रूप में थे और सवा लाख उसके भाई-बंधु (न्याती) थे लेकिन सत भक्ति न करने से सारा नष्ट हो गया कोई दीपक जलाने वाला भी नहीं बचा । अध्यात्म ज्ञान...
गीताजी के अध्याय 10 श्लोक 2 में कहा है कि मेरी उत्पत्ति को कोई नहीं जानता इससे सिद्ध है कि काल भी उत्पन्न हुआ है इसलिए यह कहीं पर आकार में भी है नहीं तो कृष्ण जी तो अर्जुन के सामने ही खड़े थे वह तो कह ही नहीं सकते कि मैं अनादि अजन्मा हूं । गीता अध्याय 15 श्लोक 4 में कहा है कि तत्वदर्शी संत की प्राप्ति के बाद उस परमपद परमेश्वर की खोज करनी चाहिए जहां जाने के बाद साधक लौट कर वापस कभी नहीं आता अर्थात मोक्ष प्राप्त करता है ।
अगर आप किसी से मोबाइल फोन से होने वाले फायदों के बारे में पूछेंगे तो वह शायद ढेरों फायदे आपको गिना देगा लेकिन इससे होने वाले नुकसान के बारे में कुछ ही लोग बता पाएंगे मोबाइल फोन आज हर वर्ग की जरूरत बन चुका है फिर वह चाहे साइकिल से चलने वाला एक आम आदमी हो या फिर महंगी कार में चलने वाला कोई बिजनेसमैन !! मोबाइल फोन से फायदे :-- फोन के जरिए आप कभी भी किसी से संपर्क कर सकते हैं फिर वह शख्स दुनिया में कहीं भी क्यों न हो । भले ही यह बात आपको साधारण लग रही हो लेकिन जरा सोचिए 10 साल पहले कोई यह सोच सकता था । फोन से ढेर सारा डेटा आप अपने साथ लेकर चल सकते हैं और फोटो, ई बुक, गाने, वीडियो इसके लिए आपको ढेरों किताबें और MP3 प्लेयर की जगह से जरूरत नहीं पड़ती । अगर आपके पास एक अच्छा कैमरा फोन है तो कभी भी फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं यानी आपको अलग से डिजिटल कैमरा खरीदने की जरूरत नहीं । किसी की दुर्घटना या फिर जरूरत के समय मोबाइल फोन अपने परिवार या फिर दोस्तों को बु...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें